Jun 15, 2023

धनुष का बेमिसाल कार कलेक्शन देख दिमाग में बजेगा ‘व्हाय दिस कोलावरी डी’

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयल घोस्ट

धनुष के लग्जरी कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयल घोस्ट है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Credit: Twitter

कितनी है कीमत

रोल्स रॉयस घोस्ट की भारतीय मार्केट में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है और इसके केबिन में ये दिखाई भी देता है।

Credit: Twitter

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर

करीब 3.75 करोड़ रुपये की ये लग्जरी सेडान बाहर से जितनी खूबसूरत है, केबिन में भी उतनी ही गजब है।

Credit: Twitter

कुछ ही सेलेब्स के पास ये कार

भारत में कुछ ही सेलेब्स के पास बेंटले की कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर लग्जरी सेडान है, एक मुकेश अंबानी के पास भी है।

Credit: Twitter

फोर्ड मस्टैंग जीटी

फोर्ड की लाजवाब गाड़ियों में मस्टैंग जीटी भी आती है जो धनुष के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

गरजती आवाज वाली कार

इस कार का एग्ज्हॉस्ट नोट यानी इसकी गरजती आवाज कार की यूएसपी है जो धनुष को भी पसंद है।

Credit: Twitter

ऑडी ए8 लग्जरी सेडान

ऑडी की ए8 लग्जरी सेडान भी धनुष के कार कलेक्शन में शामिल है जिसका केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: Twitter

डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत

इस लग्जरी कार की कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपये है और धनुष के आलीशान गैराज में ये आती है।

Credit: Twitter

जगुआर एक्सई सेडान

जगुआर एक्सई सेडान भी धनुष के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है जो दिखने में हॉट है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: खतरों के खिलाड़ी 3 वाली जन्नत जुबैर का कार कलेक्शन तूफान से कम नहीं