May 25, 2023

साउथ के सुपरस्टार अजीत का कार और बाइक कलेक्शन देखते रह जाएंगे

Anshuman Sakalley

फरारी 458 इटालिया

अजीत के कार और बाइक कलेक्शन में सबसे सेक्सी कार फरारी 458 इटालिया है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर

कारों के साथ अजीत को बाइक्स से भी बहुत लगाव है और उनके पास करीब 24 लाख की बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 470 एलआई

अजीत के कार और बाइक कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 470 एलआई लग्जरी सेडाल मौजूद है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

एप्रिलिया केपोनोर्ड 1200

अजीत के बाइक कलेक्शन में एप्रिलिया की केपोनोर्ड बाइक शामिल है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

लैंड रोवर डिस्कावरी

इनके लग्जरी गैराज में लैंड रोवर की दमदार डिस्कवरी एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू के1300 एस

बीएमडब्ल्यू की बाइक्स इन्हें काफी पसंद है और इनके पास 21 लाख की बीएमडब्ल्यू के1300 एस है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज 350 जीएलएस

मर्सिडीज की जीएलएस 350 एसयूवी भी अजीत के कार कलेक्शन का हिस्सा है जिसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ है।

Credit: Twitter

कावासाकी निन्जा जेडएक्स 14आर

कावासाकी की दमदार बाइक निन्जा जेडएक्स 14आर ने भी अजीत के लग्जरी गैराज में अपनी जगह बनाई हुई है।

Credit: Twitter

वॉल्वो एक्ससी90 एसयूवी

एसयूवी भी अजीत को काफी पसंद है जिनमें वॉल्वो एक्ससी90 शामिल है। इसकी कीमत 90 लाख से 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: "अगले जनम मोहे अंबानी कीजो"... यही सोचेंगे, जब देखेंगे ईशा की शानदार कारें