Jul 30, 2024
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के पास पहले से कई शानदार कारें मौजूद हैं। इन्होंने हाल में नई फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल खरीदी है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
अजीत के कार और बाइक कलेक्शन में सबसे सेक्सी कार फरारी 458 इटालिया है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कारों के साथ अजीत को बाइक्स से भी बहुत लगाव है और उनके पास करीब 24 लाख की बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर है।
Credit: Times-Now-Digital
Credit: Times-Now-Digital
अजीत के बाइक कलेक्शन में एप्रिलिया की केपोनोर्ड बाइक शामिल है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की बाइक्स इन्हें काफी पसंद है और इनके पास 21 लाख की बीएमडब्ल्यू के1300 एस है।
Credit: Times-Now-Digital
कावासाकी की दमदार बाइक निन्जा जेडएक्स 14आर ने भी अजीत के लग्जरी गैराज में अपनी जगह बनाई हुई है।
Credit: Times-Now-Digital
इनके लग्जरी गैराज में लैंड रोवर की दमदार डिस्कवरी एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की जीएलएस 350 एसयूवी भी अजीत के कार कलेक्शन का हिस्सा है जिसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More