Jun 9, 2023

बंगाल टाइगर ने खरीदी नई मर्सिडीज SUV, जोरदार है दादा का कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

नई मर्सिडीज एसयूवी खरीदी

दादा ने नई मर्सिडीज जीएलएस 400डी खरीदी है जो काफी दमदार और लग्जरी एसयूवी है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

सौरव के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ने भी जगह बनाई हुई है जो काफी दमदार है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज सीएलके 230

सौरव ने अपनी सफलता की शुरुआत में इस कार को खरीदा था जो शायद इनकी पहली लग्जरी कार है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू5

दादा के लग्जरी कार गैराज में ऑडी क्यू5 एसयूवी ने भी अपने जगह सुरक्षित करके रखी है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एक्स4

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान के अलावा सौरव के कार कलेक्शन में एक्स4 एसयूवी भी शामिल है।

Credit: Twitter

फोर्ड एंडेवर

फोर्ड एंडेवर एसयूवी भी इनके कार कलेक्शन में शामिल है और वो इसका काफी इस्तेमाल भी करते हैं।

Credit: Twitter

Opel Estra

क्रिकेट में अपने जोरदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ओपल एस्ट्रा तोहफे में दी गई थी।

Credit: Twitter

कारों के अलावा बाइक भी पसंद

सौरव गांगुली को कारों के साथ बाइक्स में भी दिलचस्पी है और उनके पास बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस बाइक है।

Credit: Twitter

बीसीसीआई के एक्स चीफ

सौरव गांगुली क्रिकेटर के साथ-साथ बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: शिल्पा शेट्टी का कार कलेक्शन देख आप भी गाने लगेंगे, चुरा के दिल मेरा...