Jul 17, 2023

सोनू सूद की नई SUV 3 करोड़ की, इनके दिल जितना बड़ा कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600

बॉलीवुड में इस लग्जरी एसयूवी का बहुत क्रेज है जो कई सितारे इसे अपने कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं। सोनू भी उनमें से एक हैं।

Credit: Twitter

करीब 3 करोड़ रुपये कीमत

सोनू सूद के कार गैराज में शामिल मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस600 की एक्सशोरूम कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

लग्जरी फीचर्स से लोडेड

नई मर्सिडीज-मायबाक लग्जरी और हाइटेक फीचर्स से लोडोड एसयूवी है, इसके केबिन में घुसते ही आपको लग्जरी का अंदाजा हो जाता है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

सोनू सूद के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज लग्जरी सेडान शामिल है। ये करीब 1.5 करोड़ की कार है।

Credit: Twitter

बाल-बाल बचे मेसी

जोरदार इंजन से लैस

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जोरदार 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Credit: Twitter

पॉर्श पैनामेरा

सोनू के शानदार कार गैराज में पॉर्श की पैनामेरा ने भी अपनी जगह बनाई है। इस कार की कीमत 1.8 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू7 भी पसंद

60 से 80 लाख रुपये के बजट वाली ये जोरदार एसयूवी सोनू को पसंद है। वो अक्सर ऑडी क्यू7 चलाते नजर आते हैं।

Credit: Twitter

सोनू सूद को बाइक्स का शौक

सोनू ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर सुजुकी हायाबूसा की फोटो शेयर की थी। हालांकि ये संभवतः उनकी बाइक नहीं है।

Credit: Twitter

विंटेज कार के चेसी पर बैठे

सोनू सूद को निश्चित तौर पर विंटेज कारों से भी काफी लगाव है, यही वजह है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अशनीर ग्रोवर ने जीती थी 12 लाख की बाइक, पत्नी ने कहा तो लेनी पड़ी TV