Jul 17, 2023
बॉलीवुड में इस लग्जरी एसयूवी का बहुत क्रेज है जो कई सितारे इसे अपने कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं। सोनू भी उनमें से एक हैं।
Credit: Twitter
सोनू सूद के कार गैराज में शामिल मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस600 की एक्सशोरूम कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
नई मर्सिडीज-मायबाक लग्जरी और हाइटेक फीचर्स से लोडोड एसयूवी है, इसके केबिन में घुसते ही आपको लग्जरी का अंदाजा हो जाता है।
Credit: Twitter
सोनू सूद के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज लग्जरी सेडान शामिल है। ये करीब 1.5 करोड़ की कार है।
Credit: Twitter
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जोरदार 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
Credit: Twitter
सोनू के शानदार कार गैराज में पॉर्श की पैनामेरा ने भी अपनी जगह बनाई है। इस कार की कीमत 1.8 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच है।
Credit: Twitter
60 से 80 लाख रुपये के बजट वाली ये जोरदार एसयूवी सोनू को पसंद है। वो अक्सर ऑडी क्यू7 चलाते नजर आते हैं।
Credit: Twitter
सोनू ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर सुजुकी हायाबूसा की फोटो शेयर की थी। हालांकि ये संभवतः उनकी बाइक नहीं है।
Credit: Twitter
सोनू सूद को निश्चित तौर पर विंटेज कारों से भी काफी लगाव है, यही वजह है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More