May 12, 2024

​शॉटगन सिन्हा से कम नहीं हैं बेटी सोनाक्षी, इन शानदार कारों से बिखेरती हैं जलवा

Pawan Mishra

ऑडी Q5

सोनाक्षी सिन्हा के पास ऑडी की लग्जरी 5 सीटर SUV ऑडी Q5 मौजूद हैं जिसकी कीमत 62 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार भी लग्जरी भी

ऑडी की इस लग्जरी 5 सीटर SUV में आपको 2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 201 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW X1

सोनाक्षी को SUVs के कुछ खास लगाव है और यह उनके कार कलेक्शन में भी बखूबी दिखता है।

Credit: Times-Now-Digital

​दमदार BMW

इस कार में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल और 2 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं जो 138PS और 152PS की ताकत जनरेट कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज बेंज M क्लास

मर्सडीज बेंज की ये विशालकाय SUV भी सोनाक्षी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​दमदार और खूबसूरत

दिखने में बेहद खूबसूरत मर्सडीज बेंज M क्लास का इंजन 276 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

जैगुआर XJ L

जैगुआर की बेहद खूबसूरत सेडान कार XJ L भी सोनाक्षी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार सेडान

जैगुआर की इस सेडान में आपको 3 लीटर का V6 इंजन मिलता है जो 225 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पूरी दुनिया में जमकर बिकीं ये कारें, भारत में आकर हो गईं फ्लॉप