Sep 25, 2023

दुनिया की सबसे छोटी कारें देख चौंक जाएंगे, तंग गलियों में भागती हैं सरपट

Anshuman Sakalley

पील पी50

दुनिया की सबसे छोटी कारों में पील पी50 आती है। ये तीन पहिया माइक्रो कार है जिसका उत्पादन 1962 से 1965 तक हुआ।

Credit: Twitter

Tata Car Discounts

रेनॉ ट्विजी

रेनॉ ने 2012 में दो सीट वाली इलेक्ट्रिक माइक्रोकार ट्विजी लॉन्च की थी जो दिखने में बहुत क्यूट और हाइटेक है।

Credit: Twitter

New RE Shotgun 650

स्मार्ट फोरटू

मर्सिडीज-बेंज द्वारा बनाई गई इस छोटी सी कार का नाम स्मार्ट फोरटू था जो दो सीटर माइक्रोकार थी।

Credit: Twitter

कैंडी कोको

यूएस में कैंडी कोको या केडी08ई नाम की ये माइक्रोकार 2009 में लॉन्च की गई थी जो कुछ तक समय बिकी।

Credit: Twitter

बडी इलेक्ट्रिक

बडी नामक इलेक्ट्रिक कार दिखने में काफी अनोखी है और ये किसी बच्चे के खिलौने की तरह नजर आती है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू इसेटा

1955 में पहली बार पेश की गई बीएमडब्ल्यू इसेटा अब एक विंटेज कार है और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भी है।

Credit: Twitter

रेवाआई

एक भारतीय वाहन निर्माता कंपनी रेवा इलेक्ट्रिक कार द्वारा 2001 से 2012 तक इसका उत्पादन किया गया।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत के सबसे अमीर लोग की कारें, देख कर कहेंगे माशा अल्लाह