Apr 26, 2024
ऑडी की ए6 एक पैसा वसूल लग्जरी सेडान है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 64.07 लाख रुपये है। इस कार के साथ दमदार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो अधिकतम 250 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंच सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी एस5 को परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया गया है जिसे 75.80 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंपनी ने 3.0-लीटर वी6 इंजन दिया है जो बहुत दमदार है। ये आसानी से कार को 250 किमी/घंट रफ्तार पर पहुंचा देता है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय मार्केट में उपलब्ध सबसे जोरदार सेडान्स में एक बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60.60 लाख रुपये है और इसके साथ दमदार 2.0 टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। ये कार आसानी से 250 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की एम340आई सेडान के साथ 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स बी58 इंजन दिया गया है जो इसे आसानी से 250 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में बिक रही किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार दिखने में जितनी खूबसूरत है, स्पीड में भी उतनी ही जोरदार है। इसका दमदार बैटरी पैक इसे बहुत तेजी से 260 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचा देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की ये लग्जरी सेडान लुक और पावर दोनों में तगड़ी है। इसके साथ कंपनी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन विकल्प देती है। इसकी टॉप स्पीड भी 250 किमी/घंटा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60.85 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More