Jun 21, 2024
भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार का ओवरहीट हो जाना बहुत ही आम बात है।
Credit: iStock
हर साल भारत में कार ओवरहीट होने की वजह से आग लगने के बहुत से मामले सामने आते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार ओवरहीट होने पर कुछ साइन देती है और आपको बताती है कि इंजन ओवरहीट हो चुका है।
Credit: iStock
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार के ओवरहीट होने का पता कैसे चलता है?
Credit: iStock
कुछ कारों में वार्निंग लाइट होती है और इंजन के ओवरहीट होने पर यह जल जाती है जिससे पता चलता है कि कार ओवरहीट हो गई है।
Credit: iStock
कुछ कारों में टेम्परेचर गेज होता है और इसमें आप कार का टेम्परेचर चेक कर सकते हैं।
Credit: iStock
कार के ओवरहीट होने पर सबसे पहले कार के AC को बंद कर दें और हीट को ऑन कर दें।
Credit: iStock
एक सुरक्षित जगह तलाशकर कार का इंजन बंद कर दें और कार के ठंडा होने का इंतजार करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More