Dec 14, 2023

धोनी कोहली और श्रेयस अय्यर के कार कलेक्श में है उन्नीस बीस का फर्क

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज एमजी जी-63

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयश अय्यर का कार कलेक्शन किसी से कम नहीं है, इसमें मर्सिडीज एएमजी जी-63 एसयूवी शामिल है।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet Facelift

स्टाइलिश और दमदार

श्रेयस अय्यर की इस एसयूवी का इंजन काफी पॉवरफुल है, ये किसी भी रास्ते पर चलने में जरा भी नहीं हिचकिचाती।

Credit: Twitter

Bharat NCAP Crash Test

लैंबॉर्गिनी हुराकन

श्रेयश के कार कलेक्शन में दूसरे नंबर पर लैंबॉर्गिनी हुराकन आती है, यह मात्र 3.1 सेकंड में 0-100 KM रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Twitter

दमदार इंजन

इस स्पोर्ट्स कार में 5.2 लीटर V10 इंजन लगा हुआ है जो 631 hp और 600 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Twitter

ऑडी S5

जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता ऑडी की ये हाई परफॉर्मेंस सेडान है, इसमें 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है।

Credit: Twitter

कीमत

ऑडी की ये शानदार सेडान भारतीय मार्केट में बहुत पसंद की जाती है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

हुंडई आई20

हुंडई आई20 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, श्रेयश के कार कलेक्शन में भी इसने जगह बनाई है।

Credit: Twitter

पहली कार

करियर के शुरुआती दौर में श्रेयश की पहली कार ह्यून्दे आई20 थी, इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: 8,000 में ड्रीम कार बनाना चाहते थे संजय गांधी, जानें मारुति 800 की पहली कीमत