May 31, 2024
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपनी लैंबॉर्गिनी कार दौड़ाती हुई नजर आई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
श्रद्धा के पास लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्सकार है और इस कार की कीमत भारत में 4.1 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार श्रद्धा कपूर के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। आइये देखते हैं एक नजर।
Credit: Times-Now-Digital
श्रद्धा कपूर के पास मर्सडीज की लग्जरी 5 सीटर SUV GLE भी है और इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही श्रद्धा कपूर के पास मर्सडीज की एक और 5 सीटर लग्जरी SUV ML भी मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की दमदार और लग्जरी 7 सीटर SUV Q7 भी श्रद्धा के इस जबरदस्त गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 96 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
श्रद्धा कपूर के पास BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज कार भी मौजूद है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा फॉर्च्यूनर भी श्रद्धा के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More