May 31, 2024

श्रद्धा कपूर ने मुंबई में दौड़ाई अपनी लैंबॉर्गिनी, गैराज में खड़ी हैं ये करोड़ों की कारें

Pawan Mishra

श्रद्धा ने दौड़ाई लैंबॉर्गिनी

हाल ही में श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपनी लैंबॉर्गिनी कार दौड़ाती हुई नजर आई हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मॉडल और कीमत

श्रद्धा के पास लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्सकार है और इस कार की कीमत भारत में 4.1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

गैराज भी है दमदार

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार श्रद्धा कपूर के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। आइये देखते हैं एक नजर।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज बेंज GLE

श्रद्धा कपूर के पास मर्सडीज की लग्जरी 5 सीटर SUV GLE भी है और इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज बेंज ML

इसके साथ ही श्रद्धा कपूर के पास मर्सडीज की एक और 5 सीटर लग्जरी SUV ML भी मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7

ऑडी की दमदार और लग्जरी 7 सीटर SUV Q7 भी श्रद्धा के इस जबरदस्त गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 7 सीरीज

श्रद्धा कपूर के पास BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज कार भी मौजूद है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर भी श्रद्धा के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत में बनी इन बाइक्स का लोहा मानती है दुनिया, देख लीजिये एक नजर