May 31, 2024

​कार में बैठते ही चला लेते हैं AC, क्या ऐसा करना सही है

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 50 डिग्री तक जा पहुंचा है।

Credit: iStock

कार का कैबिन

भीषण गर्मी की वजह से कार का कैबिन ताप जाता है और इसका तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचता है।

Credit: iStock

बेंजीन गैस

कार के कैबिन में मौजूद मैटेरियल गर्म होकर बेंजीन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस रिलीज करता है जिससे दम घुटता है।

Credit: iStock

बैठते ही ऑन न करें AC

इसीलिए धूप में खड़ी कार में बैठते ही AC ऑन नहीं करना चाहिए इससे कार में मौजूद गैस कार में ही रह जाती है।

Credit: iStock

वेंटिलेशन है जरूरी

कार स्टार्ट करने से पहले उसमें मौजूद गर्म हवा को बाहर निकालना बेहद जरूरी है।

Credit: iStock

विंडो खोल दें

इसीलिए कार में बैठने से पहले सभी विंडो के शीशे खोल दें और सिर्फ ब्लोअर चला लें।

Credit: iStock

इंजन पर असर

कार स्टार्ट करते ही AC चलाने से इंजन पर भी अतिरिक्त लोड पड़ता है इसलिए कार स्टार्ट करते ही AC ऑन नहीं करना चाहिए।

Credit: iStock

मॉडर्न कारें बेअसर

हालांकि मॉडर्न कारों में ऐसा नहीं है और आप कार में बैठते ही AC चला सकते हैं। इससे इंजन पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पॉर्श की कौन सी कारें भारत में हैं मौजूद, कीमत भी जान लीजिये