May 31, 2024
भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 50 डिग्री तक जा पहुंचा है।
Credit: iStock
भीषण गर्मी की वजह से कार का कैबिन ताप जाता है और इसका तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचता है।
Credit: iStock
कार के कैबिन में मौजूद मैटेरियल गर्म होकर बेंजीन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस रिलीज करता है जिससे दम घुटता है।
Credit: iStock
इसीलिए धूप में खड़ी कार में बैठते ही AC ऑन नहीं करना चाहिए इससे कार में मौजूद गैस कार में ही रह जाती है।
Credit: iStock
कार स्टार्ट करने से पहले उसमें मौजूद गर्म हवा को बाहर निकालना बेहद जरूरी है।
Credit: iStock
इसीलिए कार में बैठने से पहले सभी विंडो के शीशे खोल दें और सिर्फ ब्लोअर चला लें।
Credit: iStock
कार स्टार्ट करते ही AC चलाने से इंजन पर भी अतिरिक्त लोड पड़ता है इसलिए कार स्टार्ट करते ही AC ऑन नहीं करना चाहिए।
Credit: iStock
हालांकि मॉडर्न कारों में ऐसा नहीं है और आप कार में बैठते ही AC चला सकते हैं। इससे इंजन पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More