Jul 29, 2024
बॉलीवुड की एवरग्रीन डीवाज में एक शिल्पा शेट्टी को कारों में खासी दिलचस्पी हैं। इन्होंने हाल में 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत वाली रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है।
Credit: Times-Now-Digital
शिल्पा के आलीशान कार गैराज में 3.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमती मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
आलीशान कारों के लिए मशहूर बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी भी शिल्पा के गैराज में शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
शिल्पा शेट्टी के लग्जरी कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर स्पोर्ट्स कार ने भी जगह बनाई हुई है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की ये फंकी लुक वाली शानदार आई8 भी शिल्पा के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
बेहद आरामदायक केबिन वाली रेंज रोवर वोग एक दमदार एसयूवी है जो इनके गैराज में शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी सेडान को भी शिल्पा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में एड किया है।
Credit: Times-Now-Digital
इसी ब्रांड की लग्जरी एक्स5 एसयूवी ने भी शिल्पा के कार कलेक्शन में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More