Aug 26, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन अब रिटायर हो गए हैं। उन्हें कारों में भी बहुत दिलचस्पी है और उनके शानदार कार कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी शामिल है। ये शानदार लुक वाली दमदार एसयूवी है जो हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ इंजन के मामले में भी तगड़ी है। इसके साथ 4.4-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है जो बहुत फुर्तीला है। ये सुपरफास्ट इंजन 523 एचपी ताकत और 750 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में मौजूद सबसे अच्छी कूपे सेडान में बीएमडब्ल्यू ए8 भी शामिल है। शानदार लुक के साथ 4.4-लीटर का वी8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 592 एचपी ताकत और 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये तेजी रफ्तार और फुर्तीली कार है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू एम8 बेहद तेज रफ्तार और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कार है। ये सेडान सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। शिखर धवन के कलेक्शन की सबसे खूबसूरत कारों में ये एक है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज की ये एसयूवी भी गब्बर के शानदार कार कलेक्शन में शामिल है। दमदार इंजन के अलावा बेहतरीन लुक और हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन जीएलएस लग्जरी एसयूवी को मिलता है। इसका केबिन बेहद अरामदायक है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कंपनी की सबसे दमदार कारों में एक है जिसके साथ 4.0-लीटर बाइ-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। ये फुर्तीला इंजन 388 एचपी ताकत और 510 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More