Nov 21, 2023

शाहरुख के पास है असली ‘हवामहल’, कीमत जान आंखें फटी रह जाएंगी

Anshuman Sakalley

शाहरुख का प्राइवेट जेट

शाहरुख का कार कलेक्शन कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आप उनके आलीशान प्राइवेट जेट के बारे में जानते हैं?

Credit: Twitter

Rohit Roy Electric Bike

बोइंग 737-700 बीबीजे

शाहरुख खान के पास लग्जरी कारों के अलावा बोइंग 737-700 बीबीजे प्राइवेट जेट भी है जो उड़ने वाला महल है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Electric

आलीशान है केबिन

इस लग्जरी प्राइवेट जेट में घुसकर आपको ऐसा लगेगा कि ना जाने किसी महल में आप सफर कर रहे हों।

Credit: Twitter

कीमत चौंकाने वाली

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बोइंग 737-700 बीबीजे की कीमत करीब 260 करोड़ रुपये होती है जो बहुत ज्यादा है।

Credit: Twitter

बेड, सोफा और बहुत कुछ

इस लग्जरी प्राइवेट जेट के अंदर बेहद आरामदायक बिस्तर से लेकर सोफा और बहुत सी सहूलियत मिलती हैं।

Credit: Twitter

काम और हॉलिडे दोनों

शाहरुख खान काम के साथ-साथ परिवार के साथ हॉलिडे बनाने के लिए भी इस प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

कार कलेक्शन उलट

सभी अफवाहों को खत्म करते हुए शाहरुख खान ने हाल में साफ किया है कि उनके पास कोई कूल कार नहीं है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बाइक के पीछे भागते हैं डेंजर कुत्ते, इन तरीकों से दुम दबाकर निकल लेंगे