Oct 4, 2023

फरारी-लैंबॉर्गिनी की जानलेवा टक्कर, फिर ऐसे बच निकलीं स्वदेश की हीरोइन

Anshuman Sakalley

स्वदेश की हीरोइन गायत्री

गायत्री जोशी स्वदेश फिल्म में शाहरुख खान की हीरोइन और ग्राम की टीचर थीं। वो दुर्घटना में बाल-बाल बची हैं।

Credit: Twitter

New Bajaj Pulsar N150

स्पोर्ट्स कारों का कबाड़ा

इटली में हुई इस दुर्घटना में कई स्पोर्ट्स कारों का कबाड़ा हो गया जो तेज रफ्तार पर ओवरटेक कर रही थीं।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Price Hike

एक के बाद एक कार

डैशकैम में रिकॉर्ड हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक के बाद एक स्पोर्ट्स कारें तेज रफ्तार में आती हैं।

Credit: Twitter

इस लाल फरारी की गलती

वीडियो में दो लाल फरारी आती हैं जिनमें से पहली फरारी आगे चल रही कार को ओवरटेक करते समय टकरा जाती है।

Credit: Twitter

वैन के नीचे घुसी कार

फरारी जिस स्पोर्ट्स कार को टक्कर मारती है जो आगे चल रही वैन के नीचे घुस जाती है, इससे वैन पलट जाती है।

Credit: Twitter

भीषण थी कारों की टक्कर

इन स्पोर्ट्स कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पलटने से पहले उछल जाती है और कारों को नुकसान होता है।

Credit: Twitter

बुजुर्ग कपल की मौत

इस दुर्घटना में गायत्री जोशी और उनके पति भले ही सलामत बचे, लेकिन एक बुजुर्ग कपल की मौत हो गई है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बला की खूबसूरत हैं दुबई की शहजादी शेखा महरा, कार कलेक्श भी गजब