Apr 15, 2024
बेहद अनोखे डिजाइन की यामाहा मोटोरॉइड एक सेल्फ बैलेंस मोटरसाइकिल है। ये कंपनी के एक्टिव मास सेंटर कंट्रोल सिस्टम पर काम करती है और राइड के साथ संपर्क बनाए रहती है।
Credit: Times-Now-Digital
तकनीकी रूप से हाइटेक ये होंडा कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल खुद बैलेंस हो जाती है। इसके साथ कंपनी की यूएनआई-सीयूबी पर्सनल मोबिलिटी डिवाइस लगी है जो राइडर को सुरक्षित बनाए रखती है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की इस मोटरसाइकिल को देखकर लगता है कि ये एआई से बनाई गई वर्चुअल बाइक है। हालांकि ये असली कॉन्सेप्ट है जो स्वतः बैलेंस होने की काबीलियत रखती है।
Credit: Times-Now-Digital
एलआईटी मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक सी1 का डिजाइन भी काफी यूनीक और किसी दो-पहिया कार जैसा है। ये भी एक सेल्फ बैलेंसिंग बाइक है जो गायरो स्टेबिलिटी तकनीक पर काम करती है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑटो एक्सपो 2023 में लाइगर मोबिलिटी ने खुद बैलेंस होने वाली लाइगर एक्स स्कूटर पेश किया था। ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इनबिल्ट गायरोस्कोप के साथ आती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More