Jun 12, 2023

संजू बाबा का कार कलेक्शन देखेंगे तो देखते रह जाएंगे, आलीशान है गैराज

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस घोस्ट

संजय दत्त के कार कलेक्शन की सबसे आलीशान कार रोल्स रॉयस घोस्ट है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-मायबाक एस580

3 करोड़ रुपये कीमत वाली ये कार भी बाबा के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

फरारी 599 जीटीबी

फरारी की सवारी फिल्म में संजय दत्त की कार का ही इस्तेमाल किया गया है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी सेडान भी संजू बाबा के गैराज का हिस्सा बनी है।

Credit: Twitter

ऑडी आर8

ऑडी की शानदार आर8 स्पोर्ट्स कार को भी संजय दत्त ने कलेक्शन में जगह दी है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू7

ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी ने भी बाबा के कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

हार्ली-डेविडसन फैटबॉय

कारों के साथ बाइक्स का भी इन्हें शौक और हार्ली-डेविडसन फैटबॉय गैराज का हिस्सा है।

Credit: Twitter

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा एक जोरदार बाइक है जिसे बाबा अक्सर चलाते रहते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: Gadar-2 वाले तारा सिंह का लग्जरी कार कलेक्शन देख कहेंगे ‘पाजी तुस्सी ग्रेट हो’