Jul 18, 2024
संजय दत्त के कार कलेक्शन में कई जोरदार कारें हैं जिनमें सबसे महंगी रोल्स रॉयस और अन्य दो कारें हैं।
Credit: Times-Now-Digital
संजू बाबा के आलीशान कार गैराज में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल है जो लग्जरी कारों की रानी कही जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज बेंज इंडिया की सबसे महंगी कारों में एक मायबाक एस580 ने भी बाबा के लग्जरी गैराज में जगह बनाई है।
Credit: Times-Now-Digital
संजय दत्त के कलेक्शन में तूफानी रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार फरारी 599 जीटीबी भी आती है जो बेहद खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी सेडान भी संजू बाबा के गैराज का हिस्सा बनी है। 7 सीरीज का केबिन बहुत आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की शानदार आर8 स्पोर्ट्स कार को भी संजय दत्त ने कलेक्शन में जगह दी है। ये कार हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी ने भी बाबा के कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। लंबी यात्रा का इस कार में पता भी नहीं लगता।
Credit: Times-Now-Digital
कारों के साथ बाइक्स का भी इन्हें शौक और हार्ली-डेविडसन फैटबॉय गैराज का हिस्सा है। बाबा की पर्सनालिटी पे ये बहुत जंचती है।
Credit: Times-Now-Digital
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा एक जोरदार बाइक है जिसे बाबा अक्सर चलाते रहते हैं। कई बार संजय दत्त ये बाइक चलाते देखे गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More