Dec 1, 2023
सैम बाहादुर नाम से मशहूर सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे जिन्हें गाड़ियों में बहुत दिलचस्पी थी।
Credit: Twitter
सैम बहादुर लंदन में पढ़ाई के बाद सनबीम रेपियर कार के साथ वापस लौटे थे जो उन्होंने लंबे समय तक चलाई।
Credit: Twitter
इस कार को उन्होंने 9,000 रुपये में खरीदा था और इसे भारत लाने में कुछ 6,000 रुपये कस्टम ड्यूटी के लिए थे।
Credit: Twitter
सैम बहादुर ने 1,600 रुपये देकर 1947 में एक ब्रिटिश अधिकारी से शानदार जेम्स मोटरसाइकिल खरीदी थी।
Credit: Twitter
पाकिस्तानी मेजर याह्या खान को भी ये बाइक पसंद थी जिसे बेचने की भीख मांगी, सैम ने 1,000 में ये उन्हें बेच दी।
Credit: Twitter
पाकिस्तान पहुंचने के बाद याह्या खान ने पैसा नहीं चुकाया, बांग्लादेशा अलग कर सैम बहादुर ने पूरी कीमत वसूली।
Credit: Twitter
सैम बहादुर ना सिर्फ फील्ड पर, बल्कि गाड़ियों के मामले में भी दबंग थे और उनकी कार और बाइक देखने लायक है
Credit: Twitter
कुछ समय के लिए उन्होंने मारुति 800 का पुराना मॉडल भी इस्तेमाल किया था जो अब गुरखा रेजिमेंट के पास है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More