Dec 1, 2023

गाड़ियों के मामले में भी यूनीक थे सैम बहादुर, पाक से ऐसे लिया था बाइक का बदला

Anshuman Sakalley

सैम मानेकशॉ

सैम बाहादुर नाम से मशहूर सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे जिन्हें गाड़ियों में बहुत दिलचस्पी थी।

Credit: Twitter

Watch Election Results LIVE

सनबीम रेपियर

सैम बहादुर लंदन में पढ़ाई के बाद सनबीम रेपियर कार के साथ वापस लौटे थे जो उन्होंने लंबे समय तक चलाई।

Credit: Twitter

Rajasthan Election Result

15,000 की पड़ी

इस कार को उन्होंने 9,000 रुपये में खरीदा था और इसे भारत लाने में कुछ 6,000 रुपये कस्टम ड्यूटी के लिए थे।

Credit: Twitter

ECI Election Results LIVE

जेम्स मोटरसाइकिल

सैम बहादुर ने 1,600 रुपये देकर 1947 में एक ब्रिटिश अधिकारी से शानदार जेम्स मोटरसाइकिल खरीदी थी।

Credit: Twitter

पाक से जुड़ी कहानी

पाकिस्तानी मेजर याह्या खान को भी ये बाइक पसंद थी जिसे बेचने की भीख मांगी, सैम ने 1,000 में ये उन्हें बेच दी।

Credit: Twitter

पैसा नहीं चुकाया

पाकिस्तान पहुंचने के बाद याह्या खान ने पैसा नहीं चुकाया, बांग्लादेशा अलग कर सैम बहादुर ने पूरी कीमत वसूली।

Credit: Twitter

गजब था जलवा

सैम बहादुर ना सिर्फ फील्ड पर, बल्कि गाड़ियों के मामले में भी दबंग थे और उनकी कार और बाइक देखने लायक है

Credit: Twitter

मारुति 800 चलाई

कुछ समय के लिए उन्होंने मारुति 800 का पुराना मॉडल भी इस्तेमाल किया था जो अब गुरखा रेजिमेंट के पास है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बाबर आजम ने खरीदी 26 करोड़ की कार, लोगों को याद आ गया टार्जन