Apr 15, 2024
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान Salman Khan के पास कई शानदार गाड़ियां हैं। लेकिन आज हम आपको इनके Car Collection की बेलेटप्रूफ एसयूवी दिखा रहे हैं।
Credit: Instagram/salmankhan
सलमान खान के शानदार कार कलेक्शन में कई कीमती कारें शामिल हैं, इनमें सबसे तगड़ी एसयूवी लैंड रोवर 3.0 ऑटोबायोग्राफी है।
Credit: Instagram/salmankhan
लैंड रोवर 3.0 ऑटोबायोग्राफी की भारत में एक्सशोरूम कीमत 3.16 करोड़ रुपये है। इस एसयूवी को बुलेटप्रूफ बनाया जा सकता है।
Credit: Instagram/salmankhan
सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने दुबई से इंपोर्ट कर निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ एसयूवी खरीदी थी।
Credit: Instagram/salmankhan
इस एसयूवी पर पॉइंट ब्लैंक से चली गोली और ग्रेनेड का असर नहीं होता है। इसके अंदर बैठे यात्री सुरक्षित निकल आते हैं।
Credit: Instagram/salmankhan
सलमान के शानदार कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलई43 एएमजी एसयूवी भी शामिल है। ये खूबसूरत और आरामदायक है।
Credit: Instagram/salmankhan
मर्सिडीज-बेंज जीएलई43 एएमजी की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.92 करोड़ रुपये है। ये खूबसूरत एएमजी एसयूवी है।
Credit: Instagram/salmankhan
सलमान की पहली पसंद टोयोटा की लैंड क्रूजर एसयूवी रही है। गाड़ियां आती-जाती रहीं, लेकिन लैंड क्रूजर कलेक्शन का हिस्सा बनी रही है।
Credit: Instagram/salmankhan
ये सलमान खान की पहली बुलेटप्रूफ एसयूवी है जिसे निसान पेट्रोल से पहले तक वो इस्तेमाल कर रहे थे। इसकी सेफ्टी जोरदार है।
Credit: Instagram/salmankhan
Thanks For Reading!
Find out More