Apr 15, 2024

सलमान खान के घर पर चली गोली, लेकिन गाड़ियों में नहीं होगा बाल बांका

Anshuman Sakalley

आलीशान कार कलेक्शन

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान Salman Khan के पास कई शानदार गाड़ियां हैं। लेकिन आज हम आपको इनके Car Collection की बेलेटप्रूफ एसयूवी दिखा रहे हैं।

Credit: Instagram/salmankhan

Ford Everest SUV In India

लैंड रोवर 3.0 ऑटोबायोग्राफी

सलमान खान के शानदार कार कलेक्शन में कई कीमती कारें शामिल हैं, इनमें सबसे तगड़ी एसयूवी लैंड रोवर 3.0 ऑटोबायोग्राफी है।

Credit: Instagram/salmankhan

Elon Musk Coming India

3.16 करोड़ की एसयूवी

लैंड रोवर 3.0 ऑटोबायोग्राफी की भारत में एक्सशोरूम कीमत 3.16 करोड़ रुपये है। इस एसयूवी को बुलेटप्रूफ बनाया जा सकता है।

Credit: Instagram/salmankhan

निसान पेट्रोल

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने दुबई से इंपोर्ट कर निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ एसयूवी खरीदी थी।

Credit: Instagram/salmankhan

गोली धमाके बेअसर

इस एसयूवी पर पॉइंट ब्लैंक से चली गोली और ग्रेनेड का असर नहीं होता है। इसके अंदर बैठे यात्री सुरक्षित निकल आते हैं।

Credit: Instagram/salmankhan

मर्सिडीज-बेंज जीएलई43 एएमजी

सलमान के शानदार कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलई43 एएमजी एसयूवी भी शामिल है। ये खूबसूरत और आरामदायक है।

Credit: Instagram/salmankhan

करीब 2 करोड़ कीमत

मर्सिडीज-बेंज जीएलई43 एएमजी की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.92 करोड़ रुपये है। ये खूबसूरत एएमजी एसयूवी है।

Credit: Instagram/salmankhan

टोयोटा लैंड क्रूजर

सलमान की पहली पसंद टोयोटा की लैंड क्रूजर एसयूवी रही है। गाड़ियां आती-जाती रहीं, लेकिन लैंड क्रूजर कलेक्शन का हिस्सा बनी रही है।

Credit: Instagram/salmankhan

बुलेटप्रूफ एसयूवी

ये सलमान खान की पहली बुलेटप्रूफ एसयूवी है जिसे निसान पेट्रोल से पहले तक वो इस्तेमाल कर रहे थे। इसकी सेफ्टी जोरदार है।

Credit: Instagram/salmankhan

Thanks For Reading!

Next: रोजाना के लिए बेस्ट हैं 80,000 वाली ये बाइक्स , 50 kmpl का धाकड़ माइलेज