Mar 23, 2024

​ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित कार, इसकी सेफ्टी के आगे टैंक भी होंगे फेल

Pawan Mishra

​सेफ्टी है जरूरी

हर साल दुनिया में लाखों लोग एक्सीडेंट की वजह से जान गंवा देते हैं ऐसे में कार के सेफ्टी फीचर्स जरूरी होते जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​दुनिया की सबसे सेफ

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कौन सी है और इसमें क्या खास फीचर्स मिलते हैं?

Credit: Times-Now-Digital

Volvo XC90

वॉल्वो XC90 को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है और यूरो NCAP ने इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

Credit: Times-Now-Digital

कितने एयरबैग

जहां अधिकतर गाड़ियों में आपको 3-4 एयरबैग ही मिलते हैं, वहीं वॉल्वो XC90 में आपको 7 एयरबैग मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन

वॉल्वो XC90 में आपको 1969cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 300 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

बॉडी टाइप और कीमत

वॉल्वो XC90 एक एसयूवी है और इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। भारत में इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

अन्य सेफ्टी फीचर्स

वॉल्वो XC90 में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ये तो भूल ही गए

वॉल्वो XC90 की फीचर लिस्ट बहुत लंबी है और कार में हेडलैंप वॉशर, इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लैशिंग और ऑटोमैटिक वाइपर मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पंजाब के देसी कलाकारों की दुनिया भर में धूम, कार कलेक्शन भी टॉप क्लास