Jun 27, 2023

लग्जरी बाइक्स और कार्स से चलते हैं सद्गुरु, लेकिन इनमें से सिर्फ एक उनकी अपनी

Anshuman Sakalley

डुकाटी स्क्रैंबलर

बता दें कि ये बाइक्स और कारें सद्गुरु द्वारा खरीदी नहीं गई हैं, बल्कि देश-विदेश में मैजूद उनके शिष्यों द्वारा उन्हें तोहफे में दी गई हैं।

Credit: Twitter/Instagram

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा

इनके पास जो भी बाइक्स या कारें हैं वो या तो उद्देष्य पूरा होने के बाद वापस कर दी जाती हैं, या उन्हें समाजसेवा के लिए नीलाम कर दिया जाता है।

Credit: Twitter/Instagram

दुबई की हसीन शहजादी का कार कलेक्शन

डर्ट बाइक

सद्गुरु के पास आने वाली ये सभी बाइक्स कुछ समय के लिए ही रहती हैं और उनके पास कारों और बाइक्स का कोई लग्जरी कलेक्शन नहीं है।

Credit: Twitter/Instagram

मर्सिडीज जी-क्लास जी 63 एएमजी

रैली फॉर रिवर यात्रा के दौरान मर्सिडीज ने ये जोरदार एसयूवी उन्हें करीब 1 महीने के लिए टेस्ट ड्राइव करने को दी थी।

Credit: Twitter/Instagram

होंडा अफ्रीका ट्विन

सद्गुरु को बाइक्स चलाने का बहुत शौक है, लेकिन इनमें से सभी महंगी बाइक्स उन्हें या तो तोहफे में मिली है या इस्तेमाल के बाद उन्होंने वापस कर दी हैं।

Credit: Twitter/Instagram

टोयोटा सिओन

बहुत साधारण जीवन जीने वाले सद्गुरु के डिवोटीज उन्हेंं कई गाड़ियां देते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि उनका कोई लग्जरी कार कलेक्शन है। लेकिन ये पूरी तरह निराधार है।

Credit: Twitter/Instagram

बीएमडब्ल्यू आरजी1200एस

समाजसेवा ही एक ऐसा काम है जिसपर सद्गुरु का पूरा ध्यान है और उन्हें अगर कोई बाइक गिफ्ट में मिलती भी है तो उसका ऑक्शन होता है।

Credit: Twitter/Instagram

कावासाकी निन्जा 1000

रास्ते के हिसाब से सुरक्षित यात्रा के लिए सद्गुरु अलग-अलग बाइक्स चलाते दिखते हैं, हालांकि उनके मालिकाना हक वाली बाइक यहां सिर्फ एक है।

Credit: Twitter/Instagram

डुकाटी डिआवल

सेव सॉइल या ईशा फाउंडेशन का नाम आते ही आपके जहन में बेहतरीन बाइक्स चलाते सद्गुरु नजर आते होंगे क्योंकि ये सिर्फ उनका एक शौक है, ना कि कोई कलेक्शन तैयार करना।

Credit: Twitter/Instagram

जावा येज्डी 350

येज्डी 350 ही वो इकलौती बाइक है जो सद्गुरु की है, ये बाइक अब कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में खड़ी हुई है।

Credit: Twitter/Instagram

Thanks For Reading!

Next: अमीरों की कारें कितना देती हैं माइलेज, जान लिया तो बदल जाएगी सोच