Jun 2, 2023

सचिन के जानदार कलेक्शन में शामिल हुई लैंबॉर्गिनी की शानदार नई कार

Anshuman Sakalley

4.18 करोड़ रुपये कीमत

सचिन की नई लैंबॉर्गिनी उरुस एस की एक्सशोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

तूफानी रफ्तार वाली कार

ये बेहद दमदार इंजन वाली कार है जो 3.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Twitter

फरारी मोडेना

सचिन का कार कलेक्शन शानदार कारों से पटा पड़ा है जिसमें फरारी की मोडेना भी शामिल है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू आई8

बीएमडब्ल्यू की आई8 स्पोर्ट्स कार भी सचिन तेंदुलकर के लग्जरी कार कलेक्शन में आती है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

सचिन को बीएमडब्ल्यू की कारें खूब पसंद आती हैं और उनके गैराज में 7-सीरीज ने जगह बनाई है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे

भारत में बीएमडब्ल्यू के ब्रैंड एंबेसेडर सचिन के कार कलेक्शन में एम6 ग्रैन कूपे भी शामिल है।

Credit: Twitter

निसान जीटीआर ईगोइस्ट

निसान की जीटीआर ईगोइस्ट स्पोर्ट्स कार ने भी सचिन के कार कलेक्शन में जगह बनाई हुई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज सी36 एएमजी

सक्सेस के शुरुआती दिनों में सचिन ने ये कार खरीदी थी जो आज भी उनके गैराज में खड़ी है।

Credit: Twitter

मारुति 800

सचिन तेंदुलकर की पहली कार मारुति 800 थी जिसे उन्होंने आज तक संभाल कर रखा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस महिला ने डिजाइन की है Mahindra Thar, XUV700 और Scorpio भी इन्हीं की देन