Sep 4, 2023
रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 भारत में लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये है।
Credit: Royal-Enfield
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 तीन वेरिएंट्स और 5 रंगों में उपलब्ध कराई गई है जो काफी आकर्षक हैं।
Credit: Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड का ये ब्रांड नेम बहुत पॉपुलर है और 1932 से ये मोटरसाइकिल बेची जा रही है।
Credit: Royal-Enfield
91 साल से बुलेट बेची जा रही है और पुराने मॉडल के मुकाबले नई मोटरसाइकिल काफी अलग है।
Credit: Royal-Enfield
2023 बुलेट 350 के साथ जे-सीरीज इंजन मिला है जो मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 में दिया जाता है।
Credit: Royal-Enfield
नई बुलेट को कई कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं जिनमें इसकी पेंट स्कीम के अलावा अन्य कई अपडेट शामिल हैं।
Credit: Royal-Enfield
नई मोटरसाइकिल को देखते ही ग्राहक इसे पसंद कर लेंगे और दिल में एक ही बात आएगी, बुलेट मेरी जान।
Credit: Royal-Enfield
Thanks For Reading!
Find out More