Jul 4, 2024
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
लगता है चीन को भी रॉयल एनफील्ड खूब पसंद है और इसीलिए चीन में रॉयल एनफील्ड की एक बाइक की कॉपी बिक रही है।
Credit: Times-Now-Digital
हिमालयन 450, रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर टूरिंग बाइक है और चीन ने इसकी कॉपी बना ली है।
Credit: Times-Now-Digital
हिमालयन की कॉपी की गई बाइक का नाम चीन में हानवे G30 है और इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
हानवे G30 की कीमत चीन में 17,280 युआन (लगभग 1.92 लाख भारतीय रुपए) है।
Credit: Times-Now-Digital
हानवे G30 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 26 हॉर्सपावर की ताकत और 22nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
हानवे G30 में आगे अपसाइड डाउन फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
हानवे G30 में LED लाईट और TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More