Anshuman Sakalley
Dec 6, 2022
कस्टम बिल्ड इस शानदार लुक वाली मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रा 350 पर तैयार किया गया है. टीएनटी का कहना है कि उन्होंने पहली बार पूरी तरह क्रोम वर्क वाले प्रोजेक्ट पर काम किया है जो बहुत रोचक रहा.
Credit: TNT-Motorcycles
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 को ऐसा बना दिया है कि अब इसे पहचानना मुश्किल हो गया है. कस्टम मोटरसाइकिल में सबसे आकर्षक हिस्सा इसका फ्रंट यानी अगला हिस्सा है. ये दिखने में बहुत साधारण लेकिन आकर्षक है.
Credit: TNT-Motorcycles
इस मोटरसाइकिल को बिना किसी ताम-झाम के क्रोम और विंटेज लुक का मिला-जुला बॉबर अंदाज दिया गया है. किसी भी एंगल से इस मोटरसाइकिल को देखें, ये आपको बहुत सुदर और जानदार नजर आने वाली है.
Credit: TNT-Motorcycles
टीएनटी मोटरसाइकिल्स ने रॉयल एनफील्ड गूंज नामक इस कस्टम प्रोजेक्ट को हर जगह क्रोम फिनिश दिया है. चाहे फ्यूल टैंक हो या हैंडल, फ्रेम हो या और कोई पुर्जा.. सारे चमचमाते दिख रहे हैं और इसके लुक में और निखार ला रहे हैं.
Credit: TNT-Motorcycles
गूंज के पिछले हिस्से में बॉबर बाइक वाला चौड़ा टायर दिया गया है जिससे स्पोक्ड व्हील और भी आकर्षक हो गया है. इस व्हील को इंजन से जोड़ने वाली बाइक की चेन गोल्डन यानी सुनहरे फिनिश में आई है जो सुंदर दिखती है.
Credit: TNT-Motorcycles
गूंज के साथ रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रि का इंजन लगा है जिसमें कई बदलाव किए गए हैं. ये तमाम बदलाव लगभग कॉस्मैटिक हैं जिनमें इंजन के निचले हिस्से में दिया गया क्रोम शामिल है. ये क्रोम फ्रेम से बहुत मिलता-जुलता है.
Credit: TNT-Motorcycles
इस कस्टम मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा जितनी खूबसूरती से तैयार किया गया है, पिछले हिस्से को भी साधारण लेकिन आकर्षक बनाया गया है. इसके साथ टीएनटी कस्टम ने बहत अलग और अनोखे किस्म का सायलेंसर दिया है.
Credit: TNT-Motorcycles
रॉयल एनफील्ड गूंज के अगले हिस्से में बाइक के अंदाज को भाने वाला टायर दिया गया है. यहां मोटरसाइकिल की फ्रेम और इसके अगले सस्पेंशन का अच्छा ताल-मेल देखने को मिलता है.
Credit: TNT-Motorcycles
इस कस्टम बाइक के साथ टीएनटी मोटरसाइकिल्स ने सिंगल पीस सीट दी है जो इस थीम से अलग ब्राउन रंग की है. यहां नुकला पिछला हिस्सा दिया गया है जो इस बाइक के लुक को पूरा करने के साथ धाकड़ स्वैग भी देते हैं.
Credit: TNT-Motorcycles
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स