May 26, 2024
निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने हाल ही में एक मर्सडीज मायबाक S580 कार खरीदी है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपये है और एक्टर्स, बिजनेसमैन एवं राजनेताओं के बीच यह कार काफी पॉपुलर है।
Credit: Times-Now-Digital
मायबाक एस क्लास मर्सडीज की फ्लैगशिप सेडान कार है और यह बेहद लग्जरियस होती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 4 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन देखने को मिलता है जो 496 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन ऋतिक रोशन के पास भी मायबाक S क्लास हुआ करती थी।
Credit: Times-Now-Digital
हालांकि ऋतिक के पास S600 हुआ करती थी, जो मायबाक S क्लास की टॉप फ्लैगशिप कार है।
Credit: Times-Now-Digital
S600 में 6 लीटर का V12 इंजन मिलता है जो 523 हॉर्सपावर और 830nm टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
ऋतिक के पास भी यह कार सफ़ेद कलर में मौजूद थी पर ऋतिक ने बाद में S600 को बेच दिया था।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More