Aug 21, 2023
रोल्स रॉयस ड्रॉपटेल को 1930 के दशक की तेज रफ्तार नाव यानी यॉट से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस ड्रॉपटेल की कीमत 30 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगी जो करीब 250 करोड़ रुपये रखी है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस इस लग्जरी कार की सिर्फ 4 यूनिट ही तैयार करने वाली है, यानी अमीर भी किस्मत से इसे खरीद पाएंगे।
Credit: Rolls-Royce
इस आलीशान कार को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है जिससे ये बेहद खूबसूरत नजर आती है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस ड्रॉपटेल के केबिन में 1,600 लकड़ी के टुकड़े लगाए गए हैं और इसे तैयार करने में 2 साल लगे हैं।
Credit: Rolls-Royce
ड्रॉपटेल का केबिन सामान्य होने के बाद भी बहुत जानदार दिखता है और इसकी सीट्स काफी आरामदायक हैं।
Credit: Rolls-Royce
जिस तक छुई-मुई को छूते ही वो बंद हो जाती है, उसी तरह कार के लोगो को हाथ लगाते ही ये अंदर चला जाता है।
Credit: Rolls-Royce
Thanks For Reading!
Find out More