Jan 17, 2024
रोल्स रॉयस महंगी कारें बनाने के लिए मशहूर है, इन कारों के बोनट पर बैठी चिड़िया कीमती होती है जिसे चुराना लगभग असंभव है।
Credit: X
बोनट पर बैठी चिड़िया यानी लोगो का नाम स्पिरिट और एक्सटेसी है, इसकी कीमत 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक होती है।
Credit: X
कई लग्जरी कारों से भी महंगी इस चिड़िया को चोरी करना तो दूरी की बात, चोर का हाथ लगते ही यह गायब हो जाएगी।
Credit: X
हीरे और नायाब धातु से बनी ये चिड़िया एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होती है, यही वजह है कि इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है।
Credit: X
अगर कोई इसे तोड़कर चुराने या निकालने की कोशिश करेगा तो इसमें लगे सेंसर कार और लोगो का अलर्ट मोड एक्टिव कर देंगे।
Credit: X
खतरा महसूस होने पर ये चिड़िया बोनट के अंदर मिली खास जगह में छिप जाती है, भले ही इंजन ऑन हो या ऑफ।
Credit: X
रोल्स रॉयस के ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं, इसी आधार पर लोगो की कीमत तय होती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More