Jan 17, 2024

बड़े से बड़ा चोर भी नहीं चुरा पाएगा रोल्स रॉयस की चिड़िया, हाथ लगते ही छूमंतर

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस महंगी कारें बनाने के लिए मशहूर है, इन कारों के बोनट पर बैठी चिड़िया कीमती होती है जिसे चुराना लगभग असंभव है।

Credit: X

Tata Punch EV Launched

बहुत महंगा

बोनट पर बैठी चिड़िया यानी लोगो का नाम स्पिरिट और एक्सटेसी है, इसकी कीमत 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक होती है।

Credit: X

2024 Hyundai Creta SUV

चोरी करना नामुमकिन

कई लग्जरी कारों से भी महंगी इस चिड़िया को चोरी करना तो दूरी की बात, चोर का हाथ लगते ही यह गायब हो जाएगी।

Credit: X

एंटी-थेफ्ट सिस्टम

हीरे और नायाब धातु से बनी ये चिड़िया एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होती है, यही वजह है कि इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है।

Credit: X

तोड़ना भी बेकार

अगर कोई इसे तोड़कर चुराने या निकालने की कोशिश करेगा तो इसमें लगे सेंसर कार और लोगो का अलर्ट मोड एक्टिव कर देंगे।

Credit: X

हो जाएगी गायब

खतरा महसूस होने पर ये चिड़िया बोनट के अंदर मिली खास जगह में छिप जाती है, भले ही इंजन ऑन हो या ऑफ।

Credit: X

कस्टमाइजेशन

रोल्स रॉयस के ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं, इसी आधार पर लोगो की कीमत तय होती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के 10 सबसे घातक लड़ाकू विमान, दिखेंगे भी नहीं और लंका भी जला देंगे