Mar 19, 2024
रोहित शर्मा को कारों में बहुत दिलचस्पी है और उनका कार कलेक्शन काफी अच्छा है। इनके पास लैंबॉर्गिनी की उरुस एसयूवी है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन सीधे तौर पर रोहित से ना सिर्फ बड़ा है, बल्कि ज्यादा आकर्षक भी है। इनके पास रोल्स रॉयस है।
Credit: Times-Now-Digital
हिटमैन यानी रोहित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस ने भी अपनी जगह बनाई है। ये बेहद आरामदायक और दमदार है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक का कार कलेक्शन शानदार कारों से भरा हुआ है, इसमें मर्सिडीज की जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है। ये दमदार कार है।
Credit: Times-Now-Digital
रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस350डी लग्जरी सेडान भी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। इसका केबिन आलीशान है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या के आलीशान गैराज में लैंबॉर्गिनी की शानदार स्पोर्ट्स कार हुराकन ईवो खड़ी है। ये पलक झपकते ही तूफानी स्पीड पकड़ती है।
Credit: Times-Now-Digital
रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 और एक्स3 एसयूवी शामिल हैं। ये लंबी दूरी के लिए परफेक्ट कार है।
Credit: Times-Now-Digital
हार्दिक पंड्या के पास कई शानदार कारें हैं जिनमें पॉश कायेन एसयूवी और रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल हैं। इनके पास और भी कई कारें है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More