Mar 19, 2024

रोहित बनाम हार्दिक पंड्या, कारों के महामुकाबले में कौन जीता एकतरफा

Anshuman Sakalley

लैंबॉर्गिनी उरुस

रोहित शर्मा को कारों में बहुत दिलचस्पी है और उनका कार कलेक्शन काफी अच्छा है। इनके पास लैंबॉर्गिनी की उरुस एसयूवी है।

Credit: Times-Now-Digital

Maruti Suzuki Fronx Discount

हार्दिक की रोल्स रॉयस

हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन सीधे तौर पर रोहित से ना सिर्फ बड़ा है, बल्कि ज्यादा आकर्षक भी है। इनके पास रोल्स रॉयस है।

Credit: Times-Now-Digital

New Yezdi Motorcycle

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस

हिटमैन यानी रोहित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस ने भी अपनी जगह बनाई है। ये बेहद आरामदायक और दमदार है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज जी-वैगन

हार्दिक का कार कलेक्शन शानदार कारों से भरा हुआ है, इसमें मर्सिडीज की जी-वैगन एसयूवी भी शामिल है। ये दमदार कार है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज एस350 डी

रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस350डी लग्जरी सेडान भी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। इसका केबिन आलीशान है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो

हार्दिक पंड्या के आलीशान गैराज में लैंबॉर्गिनी की शानदार स्पोर्ट्स कार हुराकन ईवो खड़ी है। ये पलक झपकते ही तूफानी स्पीड पकड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW X5 & X3

रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 और एक्स3 एसयूवी शामिल हैं। ये लंबी दूरी के लिए परफेक्ट कार है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श कायेन और रेंज रोवर वोग

हार्दिक पंड्या के पास कई शानदार कारें हैं जिनमें पॉश कायेन एसयूवी और रेंज रोवर वोग एसयूवी भी शामिल हैं। इनके पास और भी कई कारें है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: आर माधवन की नई गाड़ी की कीमत सुन सन्न रह जाएंगे, 10 बार गूगल करेंगे