Apr 2, 2024
Rohit Sharma के Car Collection में कई लग्जरी कारें मौजूद हैं, लेकिन उनकी New Range Rover ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसकी वजह SUV की खास Number Plate है।
Credit: Instagram/rohitsharma
रोहित शर्मा मुंबई में हुए आईपीएल मैच के लिए अपनी नई रेंज रोवर से ग्राउंड पर पहुंचे। इस रेंज रोवर का नंबर एमएच 01 ईओ 0264 है।
Credit: Instagram/rohitsharma
इस रेंज रोवर का नंबर इनके क्रिकेट करियर के सबसे खास दिन पर आधारित है। इसका मतलब उनके सबसे बड़े स्कोर से है, यानी 264 रन।
Credit: Instagram/rohitsharma
रोहित शर्मा ने क्रिकेट में सफलता के शुरुआती दौर में स्कोडा लौरा खरीदी थी, ये संभवत: इनकी पहली कार है।
Credit: Instagram/rohitsharma
रोहित शर्मा को कारों में बहुत दिलचस्पी है और उनका कार कलेक्शन काफी अच्छा है। इनके पास लैंबॉर्गिनी की उरुस एसयूवी है।
Credit: Instagram/rohitsharma
रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस350डी लग्जरी सेडान भी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। इसका केबिन आलीशान है।
Credit: Instagram/rohitsharma
रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 और एक्स3 एसयूवी शामिल हैं। ये लंबी दूरी के लिए परफेक्ट कार है।
Credit: Instagram/rohitsharma
हिटमैन यानी रोहित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस ने भी अपनी जगह बनाई है। ये बेहद आरामदायक और दमदार है।
Credit: Instagram/rohitsharma
Thanks For Reading!
Find out More