Jan 19, 2025

अब इन गाड़ियों से घूमेंगी सांसद महोदया, देखें रिंकू सिंह का कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

​प्रिया सरोज से करेंगे शादी! ​

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के रिश्ते की बात लगभग तय हो चुकी है।

Credit: Times Now Digital

New Hyundai Creta Flex Fuel

​रिंकू का धाकड़ कार कलेक्शन ​

रिंकू सिंह को क्रिकेट के साथ-साथ दमदार गाड़ियों में भी बहुत दिलचस्पी है और इनका कार कलेक्शन अभी से काफी बढ़ चुका है।

Credit: Times Now Digital

​इन कारों से चलेंगी एमपी ​

रिंकू सिंह की कारों का इस्तेमाल सांसद महोदया भी शादी के बाद करने लगेंगी। रिंकू के कार कलेक्शन में फोर्ड एंडवर शामिल है जो भारत में जल्द वापसी करेगी।

Credit: Times Now Digital

​जोरदार और दमदार एसयूवी ​

फोर्ड की एंडेवर एसयूवी परफॉर्मेंस में बहुत जोरदार और इंजन से बहुत दमदार है। किसी भी तरह की सड़क पर इस एसयूवी को आसानी से चलाया जा सकता है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

पाकिस्तानी Alto के सामने फीकी है अपनी लॉ...
पाकिस्तान में कितने की मिल रही रोल्स-रॉय...

​महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी ​

रिंकू सिंह के कार कलेक्शन में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी भी शामिल है जो भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। ये हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Times Now Digital

​सेफ्टी में तगड़ी स्कॉर्पियो ​

महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन एसयूवी सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग के साथ ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसके साथ लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times Now Digital

​टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ​

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भारत में खूब पसंद किया जाता है और ये एसयूवी बहुत काबिल भी है। लंबी यात्रा के बावजूद ये यात्रियों को थकान महसूस नहीं होने देती।

Credit: Times Now Digital

​लगातार जोरदार डिमांड ​

टोयोटा इंडिया को लंबे समय से इनोवा क्रिस्टा के लिए जोरदार डिमांड मिल रही है। इसके लिए ग्राहकों को लंबी वेटिंग भी दी जाती है जो वेरिएंट के हिसाब से अलग है।

Credit: Times Now Digital

​रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ​

रिंकू सिंह की फेवरेट गाड़ियों में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 भी शामिल है जो ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। रिंकू इसे चलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तानी Alto के सामने फीकी है अपनी लॉर्ड ऑल्टो, साफ दिखता है फर्क

ऐसी और स्टोरीज देखें