Apr 29, 2024

राज कपूर की बेटी ने खरीदी मर्सिडीज, चौंक जाएंगी करिश्मा-करीना

Anshuman Sakalley

रीमा कपूर जैन

रीमा कपूर जैन ना सिर्फ राज कपूर की बेटी हैं, बल्कि कपूर खानदान के बड़े स्टार्स की आंटी भी हैं। इन्होंने हाल में अपने लिए नई मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास खरीदी है।

Credit: X

All New Pulsar NS400

शानदार लग्जरी कार

रीमा कपूर जैन ने मुंबई की मशहूर ऑटो हैंगर मर्सिडीज डीलरशिप से अपनी नई कार की डिलीवरी ली है। ये बेहद खूबसूरत और शानदार लग्जरी सेडान है।

Credit: X

New Maruti Affordable SUV

कितनी है कीमत

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.77 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.86 करोड़ रुपये तक जाती है।

Credit: X

कितना दमदार इंजन

एस-क्लास के साथ शानदार लुक और दमदार इंजन मिलता है। ये लग्जरी सेडान दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें समान क्षमता वाला 3.0-लीटर इंजन दिया जाता है।

Credit: X

लग्जरी का पैमाना

मर्सिडीज बेंज की कारें, खासतौर पर एस-क्लास लग्जरी का भी नेक्स्ट लेवल है। इन कारों के साथ आराम के वो तमाम फंक्शन मिलते हैं जो इस कीमत में मिलने चाहिए।

Credit: X

शानदार फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के साथ बहुत आधुनिक डैशबोर्ड मिलता है। कार के साथ हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलती है जो इसकी कीमत को बढ़ाने का काम करते हैं।

Credit: X

बेहद आरामदायक

मर्सिडीज की सभी कारें बहुत आरामदायक होती हैं, लेकिन एस-क्लास की बात ही कुछ और है। लंबी यात्रा पूरी करने के बाद भी आपको बिल्कुल थकान नहीं होती।

Credit: X

कार का जलवा

ये कार ऐसी है कि ना सिर्फ ड्राइविंग और सफर के दौरान यात्रियों को आराम की सवारी देती है, बल्कि जनता भी सड़क पर इस कार को पलट-पलट कर देखती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ट्रैफिक पुलिस के हाथों डैमेज हो गई कार, तो कौन देगा जुर्माना?