Jan 22, 2024
दुनिया दुनिया के सबसे अमीर राजनेता कहे जाते हैं जिनकी लग्जरी लाइफ से पूरी दुनिया वाकिफ है।
Credit: X
पुतिन की इस शाही सवारी का दाम करीब 6 हजार करोड रुपये है, अंदर से ये किसी महल से कम नहीं।
Credit: X
सालाना 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी पाने वाले रूसी राष्ट्रपति के विमान में आलीशान मीटिंग हॉल भी है।
Credit: X
हवाई सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आरामदायक केबिन मिला है, ये शानदार सीट्स से लैस है।
Credit: X
पुतिन के निजी विमान में एक किचन भी मौजूद है, इसमें वो सारी सुविधाएं हैं जो आलीशान किचन में होती हैं।
Credit: X
इस विमान का टॉयलेट तक बेहद खूबसूरत है जिसके वॉश बेसिन और बाकी के हिस्सों को सोने से मढ़ गया है।
Credit: X
कई कीमती घरों के मालिक व्लादिमीर पुतिन के प्राइवेट जेट में नींद पूरी करने के लिए आरामदायक बेडरूम भी है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More