Oct 28, 2024
बॉलीवुड की भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा को एक्टिंग के अलावा लग्जरी कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। यही वजह है कि इनका गैराज शानदार कारों से भरा पड़ा है।
Credit: Times Now Digital
ऋचा चड्ढा ने कुछ समय पहले ही अपने कार कलेक्शन में मर्सिडीज की नई एसयूवी जोड़ी है। इसके अलावा ऑडी ए4 भी है।
Credit: Times Now Digital
फुकरे और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली ऋचा चड्ढा मर्सिडीज बेंज जीएलई अपने घर लाईं हैं।
Credit: Times Now Digital
लग्जरी केबिन वाली इस एसयूवी की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है। भारतीय बाजार में ये कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
Credit: Times Now Digital
भोली पंजाबन के कार कलेक्शन में ऑडी ए4 लग्जरी सेडान भी शामिल है, ये ऋचा की पसंदीदा कारों में एक बताई जाती है।
Credit: Times Now Digital
कम समय में बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्री बनने वाली ऋचा चड्ढा की इस कार का केबिन बहुत आरामदाय है।
Credit: Times Now Digital
ऋचा चड्ढा के गैराज में पुरानी जनरेशन मर्सिडीज बेंज जीएलई भी शामिल है, करियर की शुरुआत में उन्होंने ये खरीदी थी।
Credit: Times Now Digital
ओल्ड जनरेशन जीएलई की कीमत उस समय 70 लाख रुपये के आस-पास थी। ये आज भी लोगों की फेवरेट एसयूवी है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स