Jan 15, 2025

40 साल पहले कैसी दिखती थी ऑडी, रवि शास्त्री ने दिखाई अपनी 'जीत की झलक'

Anshuman Sakalley

​40 साल पुरानी कार ​

रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर इस कार की ताजा फोटो पोस्ट की है। इन्होंने रेमंड ग्रुप के एमडी गौतम सिंघानिया को विंटेज कारों के लिए आयोजित रेमंड ऑटो फेस्ट का धन्यवाद दिया।

Credit: Times Now Digital

2025 Hero Destini 125 Launched

​अब भी वैसी की वैसी ​

रवि शास्त्री ने कहा कि 25 साल बाद मैंने अपनी ऑडी चलाई है। इन्होंने कहा कि 40 साल बाद भी ये कार बिल्कुल वैसी की वैसी चमक रही है जैसी उस समय चमक रही थी, जब भारत ने इसे जीता था।

Credit: Times Now Digital

​इस वजह से मिला गिफ्ट ​

1985 में बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप में रवि शास्त्री के शानदार प्रदर्शन के लिए ये लग्जरी कार तोहफे में दी गई थी।

Credit: Times Now Digital

​संभाल कर रखी कार ​

रवि शास्त्री ने ऑडी की इस शानदार कार को संजोकर रखा है जो अब विंटेज श्रेणी में आ चुकी हैं। रवि शास्त्री ने इसे कुछ समय पहले ही रीस्टोर कराया है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

धक धक गर्ल की नई कार 6 करोड़ से भी महंगी,...
रेमंड ग्रुप के मालिक क्यों चला रहे ऑटो र...

​चैंनियन ऑफ चैंपियंस ​

1985 में हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि शास्त्री ने चैंनियन ऑफ चैंपियंस खिताब जीता था। बता दें कि पाकिस्तान को धूल चटाकर रवि ने ये कार जीती थी।

Credit: Times Now Digital

​माइलेज और स्पीड ​

ऑडी की ये लग्जरी सेडान दमदार इंजन के साथ आती थी और इसी वजह से माइलेज 10 किमी/लीटर था। ये 9.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times Now Digital

​काफी पॉपुलर थी ​

ऑडी 100 नाम की ये लग्जरी सेडान उस दशक की सबसे लोकप्रिय कारों में एक थी। तब ये कार बहुत सारे हाइटेक फीचर्स के साथ आती थी।

Credit: Times Now Digital

​इंपोर्ट ड्यूटी माफ ​

रवि शास्त्री को विदेश में ये कार तोहफे में मिली थी, इसके बाद इंपोर्ट ड्यूटी देकर इसे भारत लाया गया। हालांकि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने इसपर लगी इंपोर्ट ड्यूटी माफ कर दी थी।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धक धक गर्ल की नई कार 6 करोड़ से भी महंगी, कलेक्शन हैरान कर देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें