Jan 15, 2025
रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर इस कार की ताजा फोटो पोस्ट की है। इन्होंने रेमंड ग्रुप के एमडी गौतम सिंघानिया को विंटेज कारों के लिए आयोजित रेमंड ऑटो फेस्ट का धन्यवाद दिया।
Credit: Times Now Digital
रवि शास्त्री ने कहा कि 25 साल बाद मैंने अपनी ऑडी चलाई है। इन्होंने कहा कि 40 साल बाद भी ये कार बिल्कुल वैसी की वैसी चमक रही है जैसी उस समय चमक रही थी, जब भारत ने इसे जीता था।
Credit: Times Now Digital
1985 में बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप में रवि शास्त्री के शानदार प्रदर्शन के लिए ये लग्जरी कार तोहफे में दी गई थी।
Credit: Times Now Digital
रवि शास्त्री ने ऑडी की इस शानदार कार को संजोकर रखा है जो अब विंटेज श्रेणी में आ चुकी हैं। रवि शास्त्री ने इसे कुछ समय पहले ही रीस्टोर कराया है।
Credit: Times Now Digital
1985 में हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि शास्त्री ने चैंनियन ऑफ चैंपियंस खिताब जीता था। बता दें कि पाकिस्तान को धूल चटाकर रवि ने ये कार जीती थी।
Credit: Times Now Digital
ऑडी की ये लग्जरी सेडान दमदार इंजन के साथ आती थी और इसी वजह से माइलेज 10 किमी/लीटर था। ये 9.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times Now Digital
ऑडी 100 नाम की ये लग्जरी सेडान उस दशक की सबसे लोकप्रिय कारों में एक थी। तब ये कार बहुत सारे हाइटेक फीचर्स के साथ आती थी।
Credit: Times Now Digital
रवि शास्त्री को विदेश में ये कार तोहफे में मिली थी, इसके बाद इंपोर्ट ड्यूटी देकर इसे भारत लाया गया। हालांकि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने इसपर लगी इंपोर्ट ड्यूटी माफ कर दी थी।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स