Jul 28, 2023

“वो खड़ी है बस”, करोड़ों की कार पर रैपर बादशाह ने सुनाया दुखड़ा

Anshuman Sakalley

कितनी महंगी है ये नई कार

भारत में रोल्स रॉयस रेथ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.22 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.21 करोड़ तक जाती है।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

किसके लिए खरीदी लग्जरी कार

रैपर बादशह ने संभावित रूप से ये कार अपने पिता के लिए खरीदी है और उसे बादशाह ने अपने घर पर ही रखा हुआ है।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

बादशाह बोले वो खड़ी है बस

रैपर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया और उन्होंने रोल्स रॉयस रेथ को लेकर कहा कि, “वो खड़ी है बस।”

Credit: Instagram/Rolls-Royce

कार को लेकर ऐसा क्यों बोले बादशाह

बादशाह का कहना है कि उनके पिता दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक रोल्स रॉयस को चलाने से कतराते हैं।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

कितनी दमदार है रोल्स रॉयस रेथ

रोल्स रॉयर रेथ के साथ 6.6-लीटर का इंजन लगा है जो 591 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

साढ़े चार सेकंड में 100 की रफ्तार

भारी-भरकम कद-काठी की होने के बाद भी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार ये कार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

ऐसी ही है पुराने लोगों की मानसिकता

आज की पीढ़ी भले ही महंगी चीजों या गाड़ियों के इस्तेमाल से नहीं घबराती, लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग कीमती चीजों के इस्तेमाल से बचते हैं।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

Self Driving Car In India

ड्राइवर को भी चलाने नहीं देते

बादशाह की मानें तो वो खुद बहुत कम इस कार को चला पाते हैं और उनके पिता ड्राइवर को भी ये कार चलाने नहीं देते।

Credit: Instagram/Rolls-Royce

Thanks For Reading!

Next: दुबई शेख के पास है 46 फीट की हमर, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल