Jul 28, 2023
भारत में रोल्स रॉयस रेथ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.22 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.21 करोड़ तक जाती है।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
रैपर बादशह ने संभावित रूप से ये कार अपने पिता के लिए खरीदी है और उसे बादशाह ने अपने घर पर ही रखा हुआ है।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
रैपर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया और उन्होंने रोल्स रॉयस रेथ को लेकर कहा कि, “वो खड़ी है बस।”
Credit: Instagram/Rolls-Royce
बादशाह का कहना है कि उनके पिता दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक रोल्स रॉयस को चलाने से कतराते हैं।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
रोल्स रॉयर रेथ के साथ 6.6-लीटर का इंजन लगा है जो 591 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
भारी-भरकम कद-काठी की होने के बाद भी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार ये कार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
आज की पीढ़ी भले ही महंगी चीजों या गाड़ियों के इस्तेमाल से नहीं घबराती, लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग कीमती चीजों के इस्तेमाल से बचते हैं।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
बादशाह की मानें तो वो खुद बहुत कम इस कार को चला पाते हैं और उनके पिता ड्राइवर को भी ये कार चलाने नहीं देते।
Credit: Instagram/Rolls-Royce
Thanks For Reading!
Find out More