Mar 21, 2024
एक्टर रणदीप हुड्डा को उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है और फिलहाल वह फिल्म वीर सावरकर के लिए चर्चा में बने हुए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
वीर सावरकर में काला पानी की सजा के दौरान सावरकर का किरदार दिखाने के लिए रणदीप हुड्डा ने खुद को ट्रांसफॉर्म कर लिया है।
Credit: Times-Now-Digital
रणदीप हुड्डा के गैराज में मर्सिडीज की विशालकाय लग्जरी एसयूवी GLS 350 CDI मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की कीमत 90 लाख रुपये है और कार में 3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 260 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज के साथ ही रणदीप के गैराज में वॉल्वो की वैगन V90 कार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
V90 की कीमत 80 लाख रुपये है और कार में आपको 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो टर्बोचार्ज्ड भी है और सुपरचार्ज्ड भी।
Credit: Times-Now-Digital
वॉल्वो और मर्सिडीज के अलावा रणदीप हुड्डा के दमदार कार कलेक्शन में BMW की लग्जरी सेडान 5 सीरीज भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की कीमत 65 से 75 लाख के बीच है और कार में 1995 cc का इंजन है जो 190 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More