Mar 21, 2024

​फिल्म के लिए कंकाल हुए रणदीप हुड्डा, लेकिन कार कलेक्शन पहलवानों वाला

Pawan Mishra

वीर सावरकर

एक्टर रणदीप हुड्डा को उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है और फिलहाल वह फिल्म वीर सावरकर के लिए चर्चा में बने हुए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​कंकाल में हुए ट्रांसफॉर्म

वीर सावरकर में काला पानी की सजा के दौरान सावरकर का किरदार दिखाने के लिए रणदीप हुड्डा ने खुद को ट्रांसफॉर्म कर लिया है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज GLS 350 CDI

रणदीप हुड्डा के गैराज में मर्सिडीज की विशालकाय लग्जरी एसयूवी GLS 350 CDI मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

​ताकत और कीमत

इस कार की कीमत 90 लाख रुपये है और कार में 3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 260 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

​वॉल्वो V90

मर्सिडीज के साथ ही रणदीप के गैराज में वॉल्वो की वैगन V90 कार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

​लग्जरी और ताकत

V90 की कीमत 80 लाख रुपये है और कार में आपको 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो टर्बोचार्ज्ड भी है और सुपरचार्ज्ड भी।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW 5 सीरीज

वॉल्वो और मर्सिडीज के अलावा रणदीप हुड्डा के दमदार कार कलेक्शन में BMW की लग्जरी सेडान 5 सीरीज भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार सेडान

इस कार की कीमत 65 से 75 लाख के बीच है और कार में 1995 cc का इंजन है जो 190 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: खिचड़ी वाले हिमांसू ने खरीदी मर्सिडीज की ये एसयूवी, शानदार फीचर्स से लोडेड