Oct 5, 2023
अमीरों की शान रोल्स रॉयस का फैंटम मॉडल रामचरण के कार कलेक्शन की सबसे शानदार गाड़ी है।
Credit: Twitter
शानदार लुक और बेहद आरामदायक केबिन वाली इस आलीशान कार की कीमत 9.57 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
रामचरण के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 एसयूवी ने भी जगह बनाई हुई है।
Credit: Twitter
आरआरआर वाले रामचरण के शानदार कार कलेक्शन में शामिल जीएलएस 600 की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
करीब 3.2 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वेंटेज वी8 ने भी इनके कलेक्शन में जगह सुनिश्चित की है।
Credit: Twitter
बेहतरीन लुक वाली फरारी पोर्तोफीनो भी रामचरण के पास है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
बेहद लग्जरी केबिन वाली करीब 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Twitter
बीएमडब्ल्यू की सबसे लग्जरी कारों में एक 7-सीरीज की कीमत करीब 1.75 करोड़़ रुपये है जो रामचरण के पास है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज-बेंज की करीब 1 करोड़ रुपये कीमत वाली जीएलई 450 एएमजी कूपे एसयूवी भी कार कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More