Apr 3, 2024

TV के राम का कार कलेक्शन है तगड़ा, इसके आगे पुष्पक विमान भी फेल

Anshuman Sakalley

अरुण गोविल

रामानंद सागर की रामायण के साथ-साथ राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी देश के दिल में बसे हुए हैं। इन्हें एक्टिंग और पॉलिटिक्स के साथ कारों का भी शौक है।

Credit: Instagram/arungovil

Maruti Suzuki Fronx Discount

मर्सिडीज बेंज सी-क्लास

अरुण गोविल के कार कलेक्शन में बहुत सारी गाड़ियां शामिल नहीं हैं, लेकिन उनके पास मर्सिडीज बेंज की शानदार सी-क्लास सेडान है।

Credit: Instagram/arungovil

2024 Bajaj Pulsar N250

कितनी है कीमत

अरुण गोविल ने जून 2022 में ही नई मर्सिडीज सी-क्लास खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 55 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/arungovil

दमदार इंजन

मर्सिडीज बेंज सी-क्लास के साथ दमदार 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 204 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Instagram/arungovil

बीजेपी से टिकट

अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं जिन्हें हाल में उत्तर प्रदेश के मेरठ से 2024 लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है।

Credit: Instagram/arungovil

हाइटेक केबिन

मर्सिडीज बेंज सी-क्लास का केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और कीमत के हिसाब से इसके साथ पैसा वसूल फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Instagram/arungovil

आरामदायक सीट्स

मर्सिडीज की ये लग्जरी सेडान बेहद आरामदायक इंटीरियर के साथ आती है। लंबी यात्राओं का इस कार में पता भी नहीं लगता है।

Credit: Instagram/arungovil

दिखने में धांसू

लुक और स्टाइल के मामले में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास बहुत जोरदार कार है। इसमें आपको करोड़ों की कार वाला लुक मिलता है।

Credit: Instagram/arungovil

Thanks For Reading!

Next: एंजेल ब्रोकिंग के CEO ने खरीदी नई कार, कलेक्शन देख दिमाग झन्ना जाएगा