Jul 28, 2024

​रोल्स रॉयस से प्राइवेट जेट तक, राम चरण का गैराज देख बन जाएंगे फैन

Pawan Mishra

रोल्स रॉयस फैंटम​

भारत में रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कार फैंटम भी राम चरण के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस स्पैक्टर​

राम चरण ने हाल ही में रोल्स रॉयस स्पैक्टर खरीदी है और इसकी कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW 7 सीरीज

BMW की 7 सीरीज लग्जरी सेडान भी राम चरण के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी​

दमदार इंजन और धाकड़ लुक्स वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी राम चरण के कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​एस्टन मार्टिन वांटेज

3.2 करोड़ रुपये की कीमत वाली एस्टन मार्टिन वांटेज भी राम चरण के गैराज का हिस्सा है और यह एक V8 इंजन वाली स्पोर्ट्सकार है।

Credit: Times-Now-Digital

​फरारी पोर्टोफीनो

फरारी की खूबसूरत पोर्टोफीनो कार भी राम चरण के कलेक्शन में मौजूद है और इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज मायबाक GLS​

4 करोड़ कीमत वाली शानदार मर्सिडीज माय्बाक भी राम चरण के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

प्राइवेट जेट​

इतना ही नहीं, राम चरण के पास अपना खुद का एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पसंद आई कर्मचारी की वफादारी, बॉस ने करोड़ों की कार गिफ्ट कर दी