Aug 1, 2024
रकुल प्रीत ने हाल में नई एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी खरीदी है जो धाकड़ फीचर्स से लोडेड है। ये पैसा वसूल एसयूवी है जो भारत के अपर मिडिल क्लास की पहली पसंद है।
Credit: Times-Now-Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत को कारों का बहुत शौक है, उन्होंने पिछले साल नई मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 खरीदी थी।
Credit: Times-Now-Hindi
मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 लग्जरी एसयूवी की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Hindi
रकुल प्रीत के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान भी शामिल है जो बहुत खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Hindi
रकुल के पास पिछली जनरेशन की ई-क्लास ग्रे कलर में है, वहीं ब्लैक कलर में उसके पहले ही ई-क्लास भी है।
Credit: Times-Now-Hindi
रकुल प्रीत सिंह के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 लग्जरी एसयूवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित की है।
Credit: Times-Now-Hindi
बीएमडब्ल्यू एक्स5 जोरदार लुक वाली लग्जरी एसयूवी है और बहुत आरामदायक सीट्स इसके केबिन में हैं।
Credit: Times-Now-Hindi
Thanks For Reading!
Find out More