Dec 12, 2023

TVS Victor वाले हैं राजस्थान के नए CM भजनलाल, कीमत 35,000

Anshuman Sakalley

भजनलाल शर्मा

मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सीएम के लिए नए चेहरे की घोषणा हुई है जिनमें नाम भजनलाल शर्मा है।

Credit: Twitter

Car Interior Cleaning Tips

टीवीएस विक्टर

भजनलाल शर्मा सांगानेर से पहली बार विधायकी लड़ सीएम बन गए हैं। इसके पास पुरानी टीवीएस विक्टर है।

Credit: Twitter

Maruti Suzuki Bumper Offer

सिर्फ 35,000 कीमत

इस बाइक का 2005 मॉडल भजनलाल शर्मा के पास है जिसकी कीमत उस समय सिर्फ 35,000 रुपये थी।

Credit: Twitter

चलती है बाइक

भजनलाल आज भी क्षेत्र में दौरे के लिए कई बार इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते नजर आते हैं।

Credit: Twitter

टाटा सफारी

इनके पास 2016 मॉडल टाटा सफारी भी है जो इन्होंने उस समय 5 लाख रुपये में खरीदी थी।

Credit: Twitter

चुनाव प्रचार की साथी

ये एक आरामदायक एसयूवी है जिसमें चलकर बीते कुछ सालों भजनलाल शर्मा चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Credit: Twitter

दमदार इंजन

टाटा मोटर्स की ये दमदार एसयूवी है जो किसी भी रास्ते पर चलाई जा सकती है, खासतौर पर रेगिस्तानी।

Credit: Twitter

राजस्थान में पॉपुलर

टाटा सफारी राजस्थान में काफी पॉपुलर है क्योंकि ये रेतीले रास्तों पर बिना किसी परेशानी के चलती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: रोल्स रॉयस में इस चिड़िया की कीमत 1.5 करोड़, छूते ही होती है गायब