Mar 26, 2024
दिग्गज एक्टर Irrfan Khan अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी कमी पूरी करने के लिए Babil को छोड़ गए हैं। Railway Man वाले बाबिल अपने पिता के Car Collection से चलते हैं।
Credit: Instagram/Babil-Khan
दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के पास शानदार कारें हैं, फिर भी कई बार ऑटो से घूमते हैं, देखें कार कलेक्शन।
Credit: Instagram/Babil-Khan
फिल्म अभिनेता बाबिल खान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 है, ये अक्सर इसका इस्तेमाल करते देखे गए हैं।
Credit: Instagram/Babil-Khan
इरफान खान के गुजर जाने पर उनकी कारें अब बाबिल के पास हैं, ये उनके लिए पिता की यादें बन चुकी हैं।
Credit: Instagram/Babil-Khan
टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 ऑफ-रोडिंग में माहिर है, इसे आसानी से किसी भी रास्ते पर चलाया जा सकता है।
Credit: Instagram/Babil-Khan
बाबिल के कार कलेक्शन में W221 मर्सिडीज बेंज एस क्लास शामिल है, इस लग्जरी सेडान का केबिन बहुत आरामदायक है।
Credit: Instagram/Babil-Khan
रेलवे मैन में बाबिल ने दिखा दिया है कि उनकी एक्टिंग भी इस 1.20 करोड़ की कार जैसी ही शानदार है।
Credit: Instagram/Babil-Khan
पापा की इस जोरदार डिजाइन वाली कार को बाबिल ने संजो कर रखा है, इसे वो खास मौकों पर इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Instagram/Babil-Khan
Thanks For Reading!
Find out More