Jan 2, 2025

राहुल गांधी की बुलेटप्रूफ SUV खरीदने का मौका, कीमत बस इतनी

Anshuman Sakalley

राहुल गांधी की गाड़ी

राहुल गांधी अपनी पुराने बुलेटप्रूफ कार के चलते एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। कभी राहुल के कार कलेक्शन में शामिल ये कार आज सेकेंड हैंड मार्केट में बिकने खड़ी है।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

Maruti Ertiga Best Seller 2024

बुलेटप्रूफ मित्सुबिशी पजेरो

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पुरानी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेकेंड हैंड मार्केट में बिकने आई है। इंस्टाग्राम पर मैड मशीन क्यूरेटर नाम एक हैंडल पर इस गाड़ी की फोटोज पोस्ट की गई हैं।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

2015 मॉडल एसयूवी

डीएल नंबर प्लेट वाली ये बख्तरबंद एसयूवी 2015 मॉडल है और इसके लिए 23 लाख रुपये कीमत मांगी जा रही है। 10 साल पुरानी गाड़ी के लिए ये कीमत काफी ज्यादा है, हालांकि ये बुलेटप्रूफ है तो कीमत ज्यादा है।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

अमेरिका से इंपोर्ट हुई

मित्सुबिशी की अर्मर्ड पजेरो स्पोर्ट राहुल गांधी ने अमेरिका से आयात कराई थी और इसीलिए कीमत इतनी ज्यादा लगाई जा रही है। सुरक्षा पसंद करने वालों को ये कीमत बहुत ज्यादा नहीं लगने वाली है।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

दमदार इंजन, चौड़े टायर्स

बतौर बुलेटप्रूफ एसयूवी, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का भार भी बढ़ गया है। इसी वजह से इसमें दमदार इंजन के साथ चौड़े टायर्स लगाए गए हैं। यहां 2477 सीसी का डीजल इंजन मिलता है जो काफी पावरफुल है।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

राहुल गांधी को बहुत पसंद

राहुल को मित्सुबिशी की पजेरो काफी पसंद है और उन्होंने अपनी हालिया केरल यात्रा के दौरान भी इसी कार का इस्तेमाल किया था। हालांकि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इसके बदले राहुल ने अब कौन सी कार चुनी है।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

जोरदार ऑफरोड एसयूवी

मित्सुबिशी की पजेरो स्पोर्ट शहरी सड़कों के अलावा ऑफरोडिंग के लिए भी बहुत जोरदार है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी जोरदार है जो किसी भी कच्चे-पक्के रास्ते के लिए उपयुक्त है। इसके फीचर्स भी हाइटेक हैं।

Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram

Thanks For Reading!

Next: बीच पर फंसी फरारी को पड़ी बैलगाड़ी की जरूरत, वीडियो हुआ वायरल