Jan 2, 2025
राहुल गांधी अपनी पुराने बुलेटप्रूफ कार के चलते एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। कभी राहुल के कार कलेक्शन में शामिल ये कार आज सेकेंड हैंड मार्केट में बिकने खड़ी है।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पुरानी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेकेंड हैंड मार्केट में बिकने आई है। इंस्टाग्राम पर मैड मशीन क्यूरेटर नाम एक हैंडल पर इस गाड़ी की फोटोज पोस्ट की गई हैं।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
डीएल नंबर प्लेट वाली ये बख्तरबंद एसयूवी 2015 मॉडल है और इसके लिए 23 लाख रुपये कीमत मांगी जा रही है। 10 साल पुरानी गाड़ी के लिए ये कीमत काफी ज्यादा है, हालांकि ये बुलेटप्रूफ है तो कीमत ज्यादा है।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
मित्सुबिशी की अर्मर्ड पजेरो स्पोर्ट राहुल गांधी ने अमेरिका से आयात कराई थी और इसीलिए कीमत इतनी ज्यादा लगाई जा रही है। सुरक्षा पसंद करने वालों को ये कीमत बहुत ज्यादा नहीं लगने वाली है।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
बतौर बुलेटप्रूफ एसयूवी, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का भार भी बढ़ गया है। इसी वजह से इसमें दमदार इंजन के साथ चौड़े टायर्स लगाए गए हैं। यहां 2477 सीसी का डीजल इंजन मिलता है जो काफी पावरफुल है।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
राहुल को मित्सुबिशी की पजेरो काफी पसंद है और उन्होंने अपनी हालिया केरल यात्रा के दौरान भी इसी कार का इस्तेमाल किया था। हालांकि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इसके बदले राहुल ने अब कौन सी कार चुनी है।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
मित्सुबिशी की पजेरो स्पोर्ट शहरी सड़कों के अलावा ऑफरोडिंग के लिए भी बहुत जोरदार है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी जोरदार है जो किसी भी कच्चे-पक्के रास्ते के लिए उपयुक्त है। इसके फीचर्स भी हाइटेक हैं।
Credit: Mad-Machine-Curator/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More