Jul 16, 2023

राहुल द्रविड का कार कलेक्शन देख सिर खुजाएंगे आप, नहीं होगी ये उम्मीद

Anshuman Sakalley

पॉर्श 911 करेरा एस

राहुल द्रविड के लग्जरी कार कलेक्शन में पॉर्श की 911 करेरा एस शामिल है जो खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है।

Credit: Twitter

1.84 करोड़ रुपये कीमत

पॉर्श 911 करेरा एस की कीमत करीब 1.84 करोड़ रुपये है और इसके साथ बहुत दमदार इंजन मिला है।

Credit: Twitter

बाल-बाल बचे Messi

मर्सिडीज-बेंज जीएलई 350

राहुल द्रविड के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज-बेंज जीएलई 350 से भी अपनी जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Twitter

एसयूवी का केबिन बहुत लग्जरी

मर्सिडीज-बेंज जीएलई 350 के केबिन में घुसकर ही आपको पता लगता है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू5

राहुल द्रविड के शानदार कार कलेक्शन में ऑडी की क्यू5 लग्जरी एसयूवी भी अपनी जगह बनाने में सफल हुई है।

Credit: Twitter

ह्यून्दे टूसॉन

अपर मिडिल क्लास के बीच काफी पॉपुलर ह्यून्दे टूसॉन भी राहुल द्रविड ने अपने कलेक्शन में शामिल की है।

Credit: Twitter

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

राहुल द्रविड के आलीशान कार कलेक्शन में टोयोटा की पैसा वसूल एमपीवी इनोवा क्रिस्टा भी लगातार बनी हुई है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत-थाईलैंड हाइवे के बारे में सुना है? एक रात रुक कर डेढ़ दिन में पहुंचेंगे