Jan 16, 2024

प्रियंका और परिणीति की कजिन मन्नारा का कार कलेक्शन नहीं किसी से कम

Anshuman Sakalley

मन्नारा चोपड़ा

एक्टर और मॉडल मन्नारा चोपड़ा बॉलीवुड की परदेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और देसी गर्ल परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं।

Credit: X/Instagram

2024 Hyundai Creta Launch

ऑडी ए3

बीग बॉस 17 की कंटेस्टेंट मन्नारा को एक्टिंग के अलावा कारों में भी खासी दिलचस्पी है, इनके गैराज में ऑडी ए3 मौजूद है।

Credit: X/Instagram

Punch EV Launch Date

आलीशान केबिन

बहुत आरामदायक केबिन वाली इस लग्जरी सेडान की एक्सशोरूम कीमत करीब 30 लाख रूपये है।

Credit: X/Instagram

एमजी एस्टर

तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस के कलेक्शन में एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है।

Credit: X/Instagram

खास फीचर्स

एमजी एस्टर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है और कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कुल मिलाकर ये पैसा वसूल कार है।

Credit: X/Instagram

महिंद्रा थार

मन्नारा के गैराज में महिंद्रा की ये धाकड़ एसयूवी भी शामिल है, ये सिर्फ मन्नारा ही नहीं लाखों भारतीयों का सपना है।

Credit: X/Instagram

बॉक्सी डिजाइन

तगड़े डिजाइन और पावर के चलते देश में थार को खूब पसंद किया गया, इसकी शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये है।

Credit: X/Instagram

Thanks For Reading!

Next: 1 लाख से सस्ते ये ई-स्कूटर्स हैं फास्ट चार्जर से लैस, सरपट होंगे फुल चार्ज