Apr 11, 2024

प्रीती जिंटा बनाम काव्या मारन, जानिए किसके कार कलेक्शन में है ज्यादा दम

Pawan Mishra

शानदार कार कलेक्शन

प्रीती जिंटा IPL टीम PBKS की मालकिन हैं और उनका कार कलेक्शन भी काफी शानदार है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज E250

मर्सिडीज की लग्जरी सेडान E250 प्रीती जिंटा के शानदार कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

लेक्सस LX 470

लेक्सस की विशालकाय SUV LX 470 भी प्रीती के शानदार गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज 350 CDI

मर्सिडीज की लग्जरी SUV 350 CDI भी प्रीती के गैराज की शोभा बढ़ाती है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम

SRH की मालकिन काव्या मारन के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार है जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज S-गार्ड

मर्सिडीज की बख्तरबंद लग्जरी सेडान S-गार्ड भी काव्या मारन के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 760 एलआई

काव्या मारन के गैराज में बीएमडब्ल्यू की सेडान 760 एलआई भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

बेंटले बेंटायगा भी पसंद

काव्या के लग्जरी कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा भी शामिल है, ये कार दमदर इंजन और फीचर्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत में इन कारों की रिसेल वेल्यू है सबसे ज्यादा, मिलती है तगड़ी कीमत