Feb 17, 2024

भारत में नहीं मिलती ये दमदार SUVs, ज्यादातर लोगों की हैं पहली पसंद

Pawan Mishra

भारतीय कार मार्केट

भारत में एसयूवी कारों की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन कुछ एसयूवी कारें ऐसी हैं जो भारत में नहीं मिलतीं।

Credit: X

हमर

इस दमदार कार को आपने बहुत से गानों और फिल्मों में देखा होगा लेकिन अभी भी यह कार भारत में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

लिंकन नेविगेटर

ये विशालकाय एसयूवी कार भी आपने कई हॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी, लेकिन यह भी भारत में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

​कैडिलेक एस्कालाडे

दुनिया भर में ज्यादातर एक्टर्स और नेताओं के पास यह लग्जरी सेडान कार मौजूद है, लेकिन यह भारत में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

टेस्ला मॉडल X

इस एसयूवी को हम ऊपर खुलने वाले इसके गेट की वजह से जानते हैं लेकिन यह कार भी भारत में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

फोर्ड रैप्टर

फोर्ड रैप्टर दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है लेकिन भारत में यह कार उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

निसान पेट्रोल

हालांकि निसान भारत में मौजूद है लेकिन कंपनी कि ये दमदार एसयूवी कार भारत में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इतनी शानदार है 500 विकेट चटकाने वाले रविंद्र जड़ेजा की कार कलेक्शन